साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली सरकार को हराना जरूरीः अबूआसिम

महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ने गृह जनपद में सत्ता पक्ष पर जमकर साधा निशाना



अबुलबशर आजमी
सरायमीर/आजमगढ़। महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबूआसिम आज़मी ने यूपी का चुनावी दौरा करते हुए अपने गृह जनपद आजमगढ़ के मंजीरपट्टी आवास पर पत्र प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने और झूठ बोलने वाली सरकार को हराने की अपील की। साथ ही होने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव ने सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया वही इन्होने ने कहा की प्रदेश मे तीन पार्टिया कांग्रेस सपा व बसपा है। कांग्रेस अपना वजूद बचाने मे नाकाम रही है वही बसपा की मुखिया सीट आने पर किसी भी वक्त भाजपा की सरकार बना सकती है। केवल सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जन मानस मे अपनी पैठ के साथ-साथ सेकुलर पार्टी के रूप मे बहुमत की सरकार बनाएगी।



Post a Comment

0 Comments