आजमगढ़। रविवार को कलेक्ट्रेट पर साहित्यकार समाजसेवी संजय कुमार पांडे को एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उपस्थित सभी लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। मेहनगर क्षेत्र के पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने कहा कि संजय पांडे को मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर भ्रष्टाचार अन्याय अपराध को संगठन के माध्यम से मीडिया द्वारा सामने लाया जा सकता है जिससे लोगों को न्याय मिल सकेगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा कि आज समाज में जिस तरह से अन्याय अत्याचार अपराध बढ़ रहा है इस संगठन के माध्यम से इन सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन किया जा सकता है। समाजवादी जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव ने श्री पांडे को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए का आज ऐसे संगठनों की जरूरत है जो गरीबों मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज उठाता है। कांग्रेस नेता प्रदीप यादव छात्र नेता साहित्यकार समाजसेवी पांडे जी को मीडिया प्रभारी बनाने से लोगों में खुशी है मुझे विश्वास है इस संगठन के माध्यम से गरीबों मजलृमो को न्याय एवं भ्रष्टाचार अपराध के उन्मूलन में कारगर सिद्ध होगा। इस अवसर पर रमेश गांव, अनिल विश्वकर्मा, सपना निषाद, युवा नेता लालू यादव, भोला यादव, मनोज पांडे व नंदलाल आदि लोग शामिल रहे।
0 Comments