आजमगढः अवैध निर्माण रोकने के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी...मुबारकपुर नगर पालिका का मामला!


आजमगढ़। मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के पुरारानी समौधी मोहल्ले में दबंगों द्वारा नगर पालिका के आदेश के खिलाफ जबरिया अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित ने कई पर शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि 112 नंबर पर शिकायत करने के बाद पुलिस आती है तो निर्माण कार्य रूक जाता है लेकिन जैसे ही पुलिस रवाना होती है तो दुबारा निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। थक हार कर पीड़ित ने पुनः अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के पुरारानी समौधी निवासी इफ्तेखार अहमद पुत्र गुलाम रसूल का आरोप है कि उनके मकान के दक्षिण स्थित गली की जमीन में मोहल्ले के दबंग अब्दुल कमाल पुत्र स्व. हमीद ने नगर पालिका द्वारा पारित नक्शे के खिलाफ अपने मकान के प्रथम तल पर पूरी गली को बंद करके निर्माण कराया जा रहा है जिसके संबंध में नगर पालिका मंे प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने जांच के बाद अहमद कमाल को आदेशित किया कि फौरन अवैध निर्माण जो नक्शा के खिलाफ है उसे तत्काल हटा लिया जाय। आरोप है कि उक्त आदेश के बाद भी काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त अवैध निर्माण को अहमद कमाल ने नहीं हटाया है। बल्कि अवैध निर्माण कार्य जारी है। इस संबंध में पीड़ित ने पुनः अधिकासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अग्रिम निर्माण रोकवाने तथा अवैध निर्माण को अविलम्ब हटवाने की मांग की है। इस संबंध अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ रोकने तथा हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है अगर कोई फिर भी निर्माण कार्य करवा रहा है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments