मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपट्टी गांव का निवासी सुजेंद्र कुमार 19 वर्ष पुत्र स्व सुबास अपने छोटे भाई शुभम 17 व विकास 18 पुत्र मेवा लाल को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए गोठाव स्थित एक विद्यालय पर जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह गंभीरपुर मार्टिनगंज रोड दुर्गा जी मंदिर के पास पंहुचा तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से धक्का लग गया। इस हादसे में सुजेंद्र बाइक लेकर गिर गया। जिससे उसे और सवार भाइयों को चोंटे आ गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सुजेन्द्र, शुभम, विकास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने सुजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि शुभम व विकास को इलाज के बाद छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुजेन्द्र दो भाई एवं तीन बहनों में चौथे नंबर पर था वह इंटर का छात्र था। गुरुवार को ही दूसरी पाली में उसका भी पेपर था। वर्ष 2021 में ही उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर माता संतरा का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments