लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार मानसून एक्टिव है। ऐसे में आईएमडी लगातार बारिश का फोरकास्ट जारी कर रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ सहित 10 जिलों में आईएमडी ने भारी बारिश का फोरकास्ट जारी किया है। इन इलाकों में 60 से 61 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी संभावनाएं हैं।
वाराणसी में लगातार मौसम यू टर्न ले रहा है। आईएमडी ताजा फोरकास्ट में आजमगढ़ सहित 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सभी 10 जिलों में भयंकर बरसात के साथ ही साथ वज्रपात और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार सभी जिलों को चेतावनी जारी कर दी गयी है।
इन जिलों में अलर्ट
आईएमडी ने आजमगढ़ सहित संतकबीरनगर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच और लखनऊ में Yellow Alert जारी किया है। यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। इसके अलावा तेज हवाएं और वज्रपात की भी संभावना है। इन सभी जिलों को आईएमडी ने चेतावनी जारी कर दी है।
IMD ने अम्बेडकरनगर, गोंडा और श्रावस्ती में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट भी है। यहां 60 से 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट भी है साथ ही वज्रपात भी हो सकता है। इन सभी जिलों को आईएमडी ने चेतावनी जारी कर दी है।
0 Comments