Azamgarh: निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहीं बड़ी बात...



आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 3 मई को एस के पी इन्टर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय मौजूद रहे। क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजानंद राय बैठक के बाद एस के पी इन्टर कालेज में जनसभा स्थल का निरीक्षण किये। क्षेत्रीय  अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि 3 मई को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एस के पी इन्टर कालेज मैदान में 10 बजे ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। निकाय चुनाव में हम अपनी सरकार के किये गये विकास कार्यों और सुशासन को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है। निकाय चुनाव में हमें ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, योगेन्द्र राय, शकुन्तला चौहान, जयनाथ, सिंह सतेन्द्र राय अरविन्द जायसवाल, मंजू सरोज प्रेम प्रकाश राय, श्रीकृष्ण पाल, अवनीश मिश्रा, डा अशोक सिंह, विनोद उपाध्याय, पंकज सिंह कौशिक दीनू सूरज श्रीवास्तव, हरिवंश मिश्रा, ब्रजेश यादव, पवन सिंह मुन्ना, दुर्ग विजय यादव, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

वही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री (उ.प्र.) महोदय के आगमन व कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद व गैर जनपद से वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान आईजी आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा सुरक्षा के सम्बन्ध ब्रीफ किया गया। 

उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायत संजय कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजुद रहें। ब्रीफिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड स्थित एस.के.पी. इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

0 Comments