आजमगढ़ः होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल

शिक्षा से ही होगा समाज का विकासः इंदिरा जायसवाल


आजमगढ़।
साहू समाज नगर आजमगढ़ कोई ओर से पारिवारिक होली मिलन समारोह रविवार को मुकेरीगंज स्थित सतीश चंद्र गुप्त एड. के कैम्पस में आयोजित हुआ। यह भव्य कार्यक्रम भाजपा वरिष्ठ नेता विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व व अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति के क्रम में ए.डी.एम आजाद भगत सिंह जी को आना था, किन्तु बिजली विभाग के हड़ताल की वजह व्यस्तता के कारण अनुपस्थितोपरान्त समाज व अन्य गणमान्य सहयोगी बन्धु-गण की गरिमामय उपस्थिति बनी रही। 


फूलों की होली आकर्षण का केंद्र बनी रही। महिलाएं बच्चे व उपस्थित समस्त बन्धु-गण फाग संगीत पर झूम उठे। मीठी-मीठी गुझिया, पापड़ व चिप्स, चाट के साथ ठंडाई का भी लुत्फ उठाया। इस होली मिलन आनंद उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश चंद्र गुप्त एड., लक्ष्मी प्रसाद गुप्त, रामप्यारे साहू, प्रधान शिवचंद्र गुप्त, राधेश्याम, जगदीश, सुबाष गुप्त, शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्त, अविनाश, पत्नी डा.आरडी सिंह, शैल राय, पूर्व सभासद शीला गुप्ता व अन्य गणमान्य बन्धु-गण और मातृ शक्तियों की उपस्थिति से होली मिलन समारोह की भव्यता व दिव्यता में चार चांद लग रहा था। कार्यक्रम का समापन का समापन और आभार समाज के वरिष्ठ अभिभावक स्वतंत्र कुमार एड. व अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने किया।


उधर, जायसवाल हित कारिणी समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के करतालपुर स्थित शकुंतलम मैरेज हाल में रविवार को देरशाम किया गया। सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा डा कांशी प्रसाद जायसवाल व शतअुर्जन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद हरिहरपुर घराना के शंभू प्रसाद शास्त्री ने भक्तिगीत व दीपक जायसवाल, काली प्रसाद जायसवाल ने एक से बढकर एक होली गीतों की प्रस्तुति से सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व संचालन गौतम जायसवाल ने किया। 

मुख्य अतिथि श्याम लाल जायसवाल ने कहाकि जायसवाल समाज सामाजिक चेतना में जागरूकता लाए बच्चों को शिक्षा देकर समाज के कार्य करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल ने कहाकि आज समाज की महिलाएं को समाज सेवा व बच्चों की शिक्षा ही समाज के लोग विकास कर सकते है। समाज के बच्चों को शिक्षा व व्यवसाय करने पर जोर देते हुए डा अनूप कुमार जायसवाल ने शिक्षा के दम पर ही समाज का विकास संभव है, तभी हम एक नेक समाज की स्थापना कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू, विनोद कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश, अरविन्द, रमेश, राजेश, दीपक, उदयभान, रामवृक्ष, वीरेन्द्र, रमेश, प्रदीप, संजय, ओमप्रकाश, शिवदयाल, मनोज शाह, राजकुमार, प्रत्युष, आलोक, मुकेश, विमला, अनीता, अंजू, इन्द्रावती, रवि, सुशील आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments