Azamgarh: 07 आरोपी हुए जिलाबदर, एक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त... देखे लिस्ट!


आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकसी, लूट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 07 अपराधी जिलाबदर हुए है, थाना जीयनपुर से 03, थाना गम्भीरपुर से 02, सरायमीर से 01 व थाना देवगांव से 01 अपराधी जिलाबदर हुए है। 

जिसमे फिरोज पुत्र मुईन, निवासी देवापार, थाना जीयनपुर (गोकसी), सरफराज पुत्र फिरोज, निवासी देवापार, थाना जीयनपुर, (गोकसी) दिलावर पुत्र सोहेल, निवासी अशरफपुर, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ (गोकसी), चांद कुमार पुत्र रामप्रीत, निवासी मुड़हर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (लूट), अम्बरीश राय पुत्र अशोक राय, निवासी सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (आपराधिक), सलमान पुत्र मो0 ईशा, निवासी ठठेरी बाजार, कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर (हत्या के प्रयास) व तामिल उर्फ कासिम पुत्र नसीम, निवासी बनारपुर, थाना देवगांव (हत्या के प्रयास) शामिल है।

उधर प्रभारी निरीक्षक, महराजगंज की आख्या व पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर आरोपी चन्द्रेश यादव पुत्र नरमा यादव, निवासी महाजी सिंघवारा, थाना महराजगंज संबंधित धाराओं में पंजीकृत है। उसने एस0बी0बीएल गन नं0- 14789, लाइसेंस नं0- 894/06 ले रखा था। जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज द्वारा अभियोजन पक्ष के बहस एवं तर्कों के आधार पर शस्त्र लाइसेंसी अभियुक्त चन्द्रेश यादव उपरोक्त के शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments