आजमगढ़ः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 153 वी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के गांधी हाल में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा रमा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉ अमित सिंह को आयुष्मान योजना के अंतर्गत अच्छे कार्य करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि रामा हॉस्पिटल को बेहतर सेवा देने के लिए बहुत-बहुत बधाई हो हमें उम्मीद है कि आगे भी जिले में अच्छी सेवा प्रदान करने की क्षमता रखते हुए आगे बढ़ेगी हम डॉक्टर अमित सिंह को इसके लिए फिर से एक बार पुनः बधाई देते हैं।
डॉ अमित सिंह ने बताया कि रमा मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रामा सेंटर आयुष्मान योजना से आच्छादित है। इस हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रूपए की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील करे इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार मिश्र एडीएम भगत सिंह जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएस रामा हॉस्पिटल आयुष्मान भारत मनीजर अदनान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments