आजमगढ़ः ...और जब सांसद निरहुआ बैंडमिंटन लेकर उतरे कोर्ट पर... फिर जाने क्या हुआ!


आजमगढ़। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट अंडर 13 ईयर्स बैडमिंटन चैम्यिनशिप 2022 का भव्य उद्घाटन आजमगढ़ सांसद लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव यादव निरहुआ ने रिबन काटकर व कल्याण शटल उछाल कर किया। दरअसल जब सांसद दिनेश लाल यादव सुबह करीब दस बजे ब्रहमस्थान स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम पहुंचे तो क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे,जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी राय व सचिव डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर किया।


वही आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत अजेंद्र राय, रमाकांत वर्मा, के एम श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्य और अभिषेक जायसवाल दीनू ने किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि आजमगढ़ में बैडमिंटन की नर्सरी काफी मजबूत है। यहां से निकले खिलाड़ी आज राष्ट्रीय फलक पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। यूपी स्टेट अंडर 13 ईयर्स बैडमिंटन चैम्यिनशिप का आयोजन होना जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है। जनपद के बैडमिंटन को मजबूत करने के लिए जो भी हर संभव प्रयास होगा उसको पूरा करने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा। खिलाड़ी हमेशा सभी को जोड़ने का काम करते हैं।


आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, झांसी, गोरखपुर और मेजबान आजमगढ़ सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के संयोजक अजेंद्र राय ने बताया की इस चैम्पियनशिप में चयनित हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी करेंगे। टूर्नामेंट मे नेशनल रेफरी रविंद्र चौहान, मैच कंट्रोलर अजय झा नेशनल अंपायर राजीव राय अजीत सिंह स्टेट अंपायर वैष्णवी अवनी वीरेंद्र प्रजापति सत्येंद्र उपाध्याय पवन पांडे तथा लोकल अंपायर शिवानी चौरसिया सुप्रिया सिंह खुशी राय रिया राजपूत अंकिता यादव सत्येंद्र मौर्य शशांक शेखर आयुष श्रीवास्तव माया कुमारी आदि की विशेष उपस्थिति रहेगी, जिन के निर्देशन में यह चैम्यिनशिप संपन्न होगी। संचालन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट अंडर 13 बैडमिंटन चैम्पियनशिप पहले दिन खेले गए मैचों में बालक एकल अंडर 13 आर्यन भट्ट मुरादाबाद ने सार्थक बलिया को 30 -5 से, अर्जुन सिंह वीर सहारनपुर ने कार्तिक चौधरी हापुर को 30-11 से, माधवैश सिंह अंबेडकर नगर को कुणाल पटेल इटावा से वॉकओवर, शुभम सोलंकी आगरा राम बरेली को 30-15 से, नक्श खन्ना सहारनपुर ने श्लोक जायसवाल वाराणसी को 30- 14 से, प्रणव त्रिपाठी आजमगढ़ को अनुभव तिवारी कौशांबी से वाक ओवर मिला।

Post a Comment

0 Comments