CM योगी के खिलाफ सुभावती शुक्ला को टिकट, सगड़ी से एचएन सिंह पटेल व मुबारकपुर से अखिलेश यादव को पुनः टिकट

सपा की 24 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी



लखनऊ। सपा ने सोमवार को 24 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट पर सुभावती शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है।



आजमगढ़ की सगड़ी सीट से एच एन सिंह पटेल, मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को पुनः टिकट दिया गया है जबकि मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से बैजनाथ पासवान, बलिया की बलिया नगर सीट से नारद राय, जौनपुर की मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है।


प्रतापगंज के विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा, प्रयागराज जिले की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद, गोंडा की मेहनौन सीट से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

Post a Comment

0 Comments